British Prime Minister Boris Johnson will be the chief guest on Republic Day. Recently, Prime Minister Narendra Modi had invited British Prime Minister Boris Johnson to be the chief guest for the Republic Day celebrations on 26 January 2021. During the phone conversation on 27 November, Johnson was given this invitation by PM Modi. Johnson accepted this invitation. Britain's Foreign Minister Dominic Raab has confirmed this.
गणतंत्र दिवस पर ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन मुख्य अतिथि होंगे. पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 जनवरी 2021 को गणतंत्र दिवस समारोह के लिए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को मुख्य अतिथि बनने का न्योता दिया था. 27 नवंबर को फोन पर बातचीत के दौरान जॉनसन को पीएम मोदी ने ये निमंत्रण दिया था. इस न्योते को जॉनसन ने स्वीकार कर लिया. ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब ने इसकी पुष्टि की है.
#BorisJohnson #RepublicDay2021 #oneindiahindi